इस्तेमाल की शर्तें
आपका स्वागत है!
इस वेबसाइट की मदद से आप परमेश्वर, बाइबल और यहोवा के साक्षियों के बारे में और जान सकते हैं। आपको जो कॉनटेंट दिलचस्प लगे उसे पढ़िए, देखिए और डाउनलोड कीजिए। हम चाहते हैं कि दूसरे भी इस वेबसाइट से फायदा पाएँ, लेकिन कृपया इसके कॉनटेंट का किसी और वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पुनरुत्पादन मत कीजिए। आप दूसरों को यह वेबसाइट दिखा सकते हैं और इसमें दी जानकारी के बारे में बता सकते हैं, जैसा नीचे दिए इस्तेमाल की शर्तों में बताया गया है।
कॉपीराइट
© 2024 वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिलवेनिया। सर्वाधिकार सुरक्षित।
यह वेबसाइट वॉचटावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ न्यू यॉर्क, इन्क. (“वॉचटावर”) द्वारा प्रकाशित और सँभाली जाती है। इस वेबसाइट का टेक्स्ट और बाकी सारी जानकारी वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिलवेनिया (“वॉच टावर”) की बौद्धिक संपत्ति है। जो टेक्स्ट या जानकारी वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिलवेनिया (“वॉच टावर”) की बौद्धिक संपत्ति नहीं है, वहाँ स्पष्ट किया गया है।
ट्रेडमार्क
एडोब, एडोब का लोगो, एक्रोबेट और एक्रोबेट का लोगो, एडोब सिस्टम्स इंकॉर्पोरेटेड के ट्रेडमार्क हैं। आईट्यून्स और आईपॉड, ऐप्पल इन्क. के ट्रेडमार्क हैं। माइक्रोसॉफ्ट, माइक्रोसॉफ्ट का लोगो, साथ ही माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर और उसके प्रॉडक्ट के नाम, जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 सभी माइक्रोसॉफ्ट इन्क. के ट्रेडमार्क हैं। एंड्रॉयड गूगल (Google) एलएलसी का ट्रेडमार्क है। गूगल (Google) जो काम करता है और जो शेयर करता है, उससे एंड्रॉयड रोबोट का पुनरुत्पादन होता है और उसमें फेरबदल किया जाता है और इसका इस्तेमाल क्रियेटिव कॉम्नस् 3.0 एट्रीब्यूशन लाइसेंस (https://creativecommons.org/licenses/by/3.0/us/) की शर्तों के मुताबिक किया जाता है। बाकी सभी ट्रेडमार्क और पंजीकृत ट्रेडमार्क अपने-अपने धारकों के हैं। बाकी सभी ट्रेडमार्क और पंजीकृत ट्रेडमार्क अपने-अपने धारकों के हैं।
इस्तेमाल की शर्तें और वेबसाइट के इस्तेमाल का लाइसेंस
इस्तेमाल की ये शर्तें निर्धारित करेंगी कि आप वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके यह दिखा रहे हैं कि आप इन ‘इस्तेमाल की शर्तों’ को और इसके अलावा इस वेबसाइट की ‘और भी शर्तों’ को (ये सारी शर्तें “इस्तेमाल की शर्तें” हैं) पूरी तरह स्वीकार करते हैं। अगर आप इस्तेमाल की इन शर्तों या इनके किसी भी भाग से सहमत नहीं हैं, तो आपको इस वेबसाइट का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए।
सही इस्तेमाल में क्या शामिल है? आप आगे बताए प्रतिबंधों के अधीन रहते हुए, ऐसा कर सकते हैं:
-
आप वॉच टावर के कॉपीराइटेड आर्टवर्क, इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन, संगीत, तसवीरें, टेक्स्ट या वीडियो को इस वेबसाइट पर देख सकते हैं, डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं लेकिन सिर्फ अपने निजी और गैर-व्यापारिक इस्तेमाल के लिए।
-
इस साइट पर जो प्रकाशन, वीडियो या ऑडियो प्रोग्राम डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं, उन्हें डाउनलोड करके दूसरों को दे सकते हैं या उनके लिंक भेज सकते हैं।
आगे दी बातों की मनाही है:
-
इंटरनेट पर (किसी भी वेबसाइट, फाइल शेयरिंग साइट, वीडियो शेयरिंग साइट या सोशल नेटवर्क पर) इस वेबसाइट का कोई आर्टवर्क, इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन, ट्रेडमार्क, संगीत, तसवीरें, वीडियो या लेख पोस्ट करना।
-
इस वेबसाइट के आर्टवर्क, इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन, ट्रेडमार्क, संगीत, तसवीरें, टेक्स्ट या वीडियो को किसी और सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन के साथ या उसका भाग बनाकर दोबारा प्रकाशित करना (इसमें इन सब चीज़ों को किसी ऐसे सरवर पर डालना भी शामिल है, जहाँ से कोई सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन उसका इस्तेमाल कर सके)।
-
इस वेबसाइट के किसी भी आर्टवर्क, इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन, ट्रेडमार्क, संगीत, तसवीरें, टेक्स्ट या वीडियो की प्रतिलिपि बनाना, नकल उतारना, प्रतिरूप बनाना, उसे बाँटना या इस पर दी सामग्री का अनुचित उपयोग करके व्यापार करना (चाहे मुनाफा हो या नहीं)।
-
वितरण के इरादे से ऐसे सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन, टूल या तकनीक तैयार नहीं की जा सकतीं, जिनसे इस वेबसाइट से डाटा, एच.टी.एम.एल., तसवीरें या टेक्स्ट इकट्ठे किए जाएँ या कॉपी, डाउनलोड, एक्स्ट्रैक्ट, हारवेस्ट या फिर स्क्रेप किए जाएँ। (लेकिन ऐसे मुफ्त और गैर-व्यावसायिक ऐप्लिकेशन का वितरण करने की मनाही नहीं है, जो इस वेबसाइट के सार्वजनिक क्षेत्र पर उपलब्ध ईपब, पीडीएफ, एमपी3 और एमपी4 जैसी इलेक्ट्रॉनिक फाइलें डाउनलोड करने के लिए तैयार किए गए हैं।)
-
वेबसाइट या इसकी सेवाओं का गलत इस्तेमाल, जैसे इस वेबसाइट या इसकी सेवाओं में दखल देना या इनका इस्तेमाल बताए गए तरीकों को छोड़ किसी और तरीके से करना;
-
इस वेबसाइट का इस्तेमाल इस तरह करना जिससे इसे कुछ नुकसान हो या हो सकता हो, या इसके इस्तेमाल में कुछ रुकावट आए या आ सकती हो। या इस वेबसाइट का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए, अवैध, गैर-कानूनी या हानिकारक तरीके से करना। या इसका इस्तेमाल किसी भी अवैध, गैर-कानूनी, धोखा देने के या हानिकारक मकसद या काम के लिए करना;
-
इस वेबसाइट या इसके किसी आर्टवर्क, इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन, ट्रेडमार्क, संगीत, तसवीरें, टेक्स्ट या वीडियो का इस्तेमाल मार्केटिंग से जुड़े किसी भी मकसद से करना।
-
यह वेबसाइट गूगल (Google) मानचित्र सेवाएँ इस्तेमाल करती है, जो तीसरी पार्टी की सेवाएँ हैं, जिस पर हमारा कोई अधिकार नहीं है। जब आप इस वेबसाइट पर गूगल (Google) मानचित्र का इस्तेमाल करेंगे, तो यह मौजूदा गूगल (Google) मानचित्र/ गूगल (Google) पृथ्वी की सेवा की अतिरिक्त शर्तें के मुताबिक होगा। हमें उनकी सेवाओं की शर्तों में हुए बदलावों के बारे में जानकारी नहीं दी जाती, इसलिए गूगल (Google) मानचित्र सेवाएँ इस्तेमाल करने से पहले कृपया उनकी शर्तें पढ़ें। अगर आप उनकी सेवाओं की शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो गूगल (Google) मानचित्र सेवाएँ इस्तेमाल मत कीजिए। गूगल (Google) मानचित्र इस वेबसाइट को कोई यूज़र डेटा नहीं देता।
वारंटी का अस्वीकरण और दायित्व की सीमा
यह वेबसाइट और इस पर दी सारी जानकारी, कॉनटेंट, सामग्री और दूसरी सेवाएँ वॉचटावर के ज़रिए “यथावत” उपलब्ध करायी जाती हैं। वॉचटावर किसी भी तरह का वादा नहीं करती या वारंटी नहीं देती, न सीधे-सीधे और न ही अप्रत्यक्ष रूप से।
वॉचटावर इस बात की कोई वारंटी नहीं देती कि इस वेबसाइट में कोई वायरस या नुकसान पहुँचानेवाले दूसरे घटक नहीं हैं। इस वेबसाइट की किसी सेवा या इस पर उपलब्ध करायी गयी जानकारी, कॉनटेंट, सामग्री या किसी और सेवा से अगर कोई नुकसान होता है, तो वॉचटावर उसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगी, फिर चाहे वह नुकसान प्रत्यक्ष रूप से, अप्रत्यक्ष रूप से, आकस्मिक, दंडात्मक या किसी और परिणामस्वरूप (मुनाफे का नुकसान भी) हो।
इस्तेमाल की शर्तों का उल्लंघन
वॉचटावर के दूसरे अधिकारों के प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, अगर आप इन शर्तों का किसी भी तरह उल्लंघन करते हैं, तो वॉचटावर इस उल्लंघन से निपटने के लिए जैसा उचित समझे वैसा कदम उठा सकती है। इसमें आपके लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल निलंबित करना, इस वेबसाइट का इस्तेमाल निषेध करना, उन कंप्यूटरों को प्रतिबंधित करना जो आपका आईपी एड्रेस इस्तेमाल करते हैं, आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के ज़रिए आपको वेबसाइट का इस्तेमाल करने से रोकना और/या आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना शामिल है।
संशोधन
वॉचटावर इन शर्तों को समय-समय पर संशोधित कर सकती है। इस्तेमाल के लिए संशोधित शर्तें उस तारीख से लागू होंगी जिस दिन से इन्हें वेबसाइट पर डाला जाएगा। इस पेज को लगातार जाँचते रहिए ताकि आपको संशोधित शर्तों के बारे में जानकारी हो।
कानून और क्षेत्राधिकार
इस्तेमाल की ये शर्तें अमरीका के न्यू यॉर्क राज्य के कानून के मुताबिक समझी और प्रशासित होती हैं, चाहे ये दूसरे इलाकों या क्षेत्राधिकार के कानूनी प्रबंधों से मेल न भी खाती हों। इस्तेमाल की इन शर्तों से जुड़ी कोई भी कानूनी कार्रवाई ऐसे स्टेट कोर्ट या फेडेरल कोर्ट में की जाएगी जिसका क्षेत्राधिकार अमरीका के न्यू यॉर्क राज्य में है।
पृथक्करण (Severability)
अगर सक्षम क्षेत्राधिकारवाला एक कोर्ट, इस्तेमाल की इन शर्तों के किसी प्रावधान को अमान्य, अविधिमान्य, अप्रवर्तनीय या गैर-कानूनी ठहराए तो इन शर्तों के बाकी प्रावधान लागू होते रहेंगे। अगर वॉचटावर इस्तेमाल की इन शर्तों के किसी भी प्रावधान को लागू करने से चूक जाती है, तो इसका मतलब यह नहीं समझा जाना चाहिए कि उस प्रावधान को या उसे लागू करने के अधिकार को वॉचटावर ने अधित्यक्त किया है।
पूरा राज़ीनामा
इस्तेमाल की ये शर्तें आपके और वॉचटावर के बीच एक पूरा राज़ीनामा बनता है। इस वेबसाइट के इस्तेमाल को लेकर आपके साथ हुए पहले किसी भी राज़ीनामे की जगह यह राज़ीनामा लागू होता है।