इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

मेरा जीवन-साथी पोर्नोग्राफी देखे, तो क्या करूँ?

मेरा जीवन-साथी पोर्नोग्राफी देखे, तो क्या करूँ?
  • “मुझे ऐसा लगा कि मेरे पति ने कई बार व्यभिचार किया है।”

  • “मैं किसी से नज़रें नहीं मिला पा रहा थी। ऐसा लग रहा था कि मैं बहुत बदसूरत हूँ, एकदम बेकार हूँ।”

  • “मैं किसी से इस बारे में बात नहीं कर पा रही थी। मैं अंदर-ही-अंदर घुटती जा रही थी।”

  • “ऐसा लग रहा था कि यहोवा को मेरी कोई परवाह नहीं।”

इन बातों से पता चलता है कि जब एक आदमी पोर्नोग्राफी a देखता है, तो उसकी पत्नी पर क्या बीतती है। और अगर एक आदमी महीनों या फिर सालों से चोरी-छिपे पोर्नोग्राफी देख रहा हो, तो शायद उसकी पत्नी को लगे कि अब वह उस पर भरोसा ही नहीं कर सकती। एक औरत ने कहा, “मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये मेरे पति हैं। ना जाने और कितनी बातें होंगी जो ये मुझसे छिपा रहे हैं।”

यह लेख ऐसी औरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिनके पति पोर्नोग्राफी देखने लगे हैं। b इस लेख में बाइबल के ऐसे सिद्धांतों के बारे में समझाया गया है जिनसे उन औरतों को दिलासा मिलेगा और उन्हें यकीन हो जाएगा कि यहोवा उनसे प्यार करता है और उनकी मदद करना चाहता है। इनसे उन्हें मन की शांति मिलेगी और वे यहोवा के करीब बनी रह पाएँगी। c

आप क्या कर सकती हैं?

आप अपने पति के हर काम पर नज़र नहीं रख सकतीं और ना ही हमेशा उसे कुछ गलत करने से रोक सकती हैं। लेकिन आप कुछ ऐसे कदम ज़रूर उठा सकती हैं जिससे आपका दुख थोड़ा कम हो जाए और आपको मन की शांति मिले। आइए कुछ बातों पर ध्यान दें।

खुद को दोष मत दीजिए। जिस औरत का पति पोर्नोग्राफी देखता है, उसे शायद लगे कि इसके लिए वही ज़िम्मेदार है। ऐलिस d सोचती थी, ‘मेरे पति मेरे बजाय दूसरी औरतों को क्यों देखते हैं?’ उसे लगता था कि उसी में कोई कमी है। कुछ औरतों को लगता है कि वे अपने पति के साथ जैसा बरताव कर रही हैं, उसी वजह से हालात खराब हो रहे हैं। डैनियेल कहती है, “मुझे अपने पति पर बहुत गुस्सा आता था। लेकिन फिर मुझे लगता था कि मैं उन पर गुस्सा कर रही हूँ, इसी वजह से हालात और बिगड़ रहे हैं।”

अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो याद रखिए कि यहोवा आपके पति के कामों के लिए आपको ज़िम्मेदार नहीं ठहराता। याकूब 1:14 में लिखा है, “हर किसी की  इच्छा उसे खींचती और लुभाती है, जिससे वह परीक्षा में पड़ता है।” (रोमि. 14:12; फिलि. 2:12) आपको दोष देने के बजाय यहोवा तो इस बात की कदर करता है कि आप उसकी कितनी वफादार हैं।​—2 इति. 16:9.

यह भी याद रखिए कि अगर एक आदमी पोर्नोग्राफी देखता है, तो इसका यह मतलब नहीं कि उसकी पत्नी में कोई कमी है या वह खूबसूरत नहीं है। इस विषय पर एक जानकार का कहना है कि पोर्नोग्राफी देखने से एक आदमी में सेक्स की ऐसी हवस पैदा हो जाती है, जिसे कोई औरत पूरा नहीं कर सकती।

बहुत ज़्यादा चिंता मत कीजिए। कैथरीन के दिमाग में दिन-रात यही चलता रहता था कि उसका पति पोर्नोग्राफी देखता है। फ्रांसीस कहती है, “अगर मुझे पता ना हो कि मेरे पति कहाँ हैं, तो मैं बहुत बेचैन हो जाती हूँ, पूरा दिन चिंता में डूबी रहती हूँ।” कुछ पत्नियों ने बताया कि जब वे उन मसीहियों के साथ होती हैं जिन्हें शायद उनके पति की आदत के बारे में पता है, तो वे बहुत शर्मिंदा महसूस करती हैं। और कुछ ने बताया कि वे बहुत अकेला महसूस करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कोई नहीं समझ सकता कि उन पर क्या बीत रही है।

इन हालात में ऐसे खयाल आ सकते हैं। पर अगर आप इन्हीं के बारे में सोचती रहें, तो आप बहुत ज़्यादा चिंता करने लग सकती हैं। इसलिए यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता मज़बूत करने की कोशिश कीजिए। ऐसा करने से आपको हालात का सामना करने की और भी ताकत मिलेगी।​—भज. 62:2; इफि. 6:10.

आप बाइबल में उन औरतों के किस्से पढ़कर मनन कर सकती हैं जो बहुत परेशान थीं, लेकिन जिन्होंने यहोवा से प्रार्थना की और तसल्ली पायी। यहोवा ने हर किसी की समस्या दूर तो नहीं की, पर उन्हें मन की शांति दी। हन्‍ना की ही बात लीजिए। वह अपने हालात की वजह से “कड़वाहट से भर गयी थी।” लेकिन जब उसने “काफी देर तक यहोवा के सामने प्रार्थना” की, तो उसे बहुत अच्छा लगा। वह यह तो नहीं जानती थी कि आगे क्या होगा, पर प्रार्थना करने से उसे काफी सुकून मिला।​—1 शमू. 1:10, 12, 18; 2 कुरिं. 1:3, 4.

पति और पत्नी दोनों को प्राचीनों से मदद लेने की ज़रूरत पड़ सकती है

मंडली के प्राचीनों की मदद लीजिए। वे आपके लिए “आँधी से छिपने की जगह” और “तेज़ बारिश में मिलनेवाली पनाह” हो सकते हैं। (यशा. 32:2) वे शायद आपको किसी ऐसी बहन के बारे में बताएँ जिससे आप अपने मन की बात कह सकती हैं और जो आपको तसल्ली दे सकती है।​—नीति. 17:17.

क्या आप अपने पति की मदद कर सकती हैं?

पोर्नोग्राफी देखने की बुरी आदत छोड़ने में क्या आप भी अपने पति की मदद कर सकती हैं? शायद आप कर सकें। बाइबल में समझाया गया है कि अगर कोई समस्या सुलझानी हो या किसी ताकतवर दुश्‍मन को हराना हो, तो “एक से भले दो” होते हैं। (सभो. 4:9-12) जानकारों का कहना है कि जब पति-पत्नी एक-दूसरे का साथ देते हैं, तो कई पति यह बुरी आदत छोड़ पाते हैं और उनकी पत्नी दोबारा उन पर भरोसा कर पाती है।

आपका पति यह बुरी आदत छोड़ पाएगा या नहीं, यह काफी हद तक उस पर निर्भर करता है। क्या उसने यह लत छोड़ने का पक्का इरादा कर लिया है और क्या वह मेहनत करने के लिए तैयार है? क्या उसने यहोवा से मिन्‍नतें की हैं कि वह उसे ऐसा करने की हिम्मत दे और क्या उसने इस बारे में प्राचीनों से बात की है? (2 कुरिं. 4:7; याकू. 5:14, 15) क्या उसने कुछ ऐसा करने की सोची है जिससे उसके मन में पोर्नोग्राफी देखने का खयाल ना आए? जैसे क्या उसने सोचा है कि वह फोन-टैबलेट या कंप्यूटर वगैरह एक हद में रहकर इस्तेमाल करेगा और ऐसे हालात में नहीं पड़ेगा जब पोर्नोग्राफी देखने का उसका मन कर सकता है? (नीति. 27:12) क्या वह आपकी मदद लेने और आपको सबकुछ सच-सच बताने के लिए तैयार है? अगर हाँ, तो शायद आप उसकी मदद कर पाएँ।

आप यह कैसे कर सकती हैं? ज़रा फेलीशिया के उदाहरण पर ध्यान दीजिए। उसके पति ईथन को बचपन में पोर्नोग्राफी देखने की लत लग गयी थी। लेकिन फेलीशिया हमेशा सब्र रखती है और अपने पति की सुनने के लिए तैयार रहती है। इसलिए जब कभी उसके पति को पोर्नोग्राफी देखने का मन करता है, तो वह आसानी से उससे बात कर पाता है। ईथन बताता है, “मैं अपनी पत्नी को सबकुछ बता देता हूँ, उससे कुछ नहीं छिपाता। वह कुछ हदें ठहराने में प्यार से मेरी मदद करती है, ताकि मैं पोर्नोग्राफी ना देखूँ और समय-समय पर इस बारे में मुझसे बात भी करती है। उसकी मदद से मैं एक हद में रहकर इंटरनेट इस्तेमाल करता हूँ।” अपने पति की इस पुरानी आदत की वजह से फेलीशिया को बुरा तो लगता है, पर वह कहती है, “अगर मैं उन पर गुस्सा करती रहूँ या उन्हें यह बताती रहूँ कि उनकी वजह से मुझे कितना दुख पहुँचता है, तो पोर्नोग्राफी से दूर रहना उनके लिए आसान नहीं हो जाएगा। हम दोनों मिलकर पहले उनकी समस्या पर काबू पाने के बारे में बात करते हैं, फिर वे मेरी मदद करते हैं कि मैं ज़्यादा दुखी ना रहूँ।”

इस तरह बातचीत करने से ना सिर्फ एक पति को यह बुरी लत छोड़ने में मदद मिलती है, बल्कि उसकी पत्नी भी उस पर दोबारा भरोसा कर पाती है। वह इसलिए कि जब एक पति खुलकर अपनी पत्नी को यह बताता है कि उसे क्या करने का मन करता है या वह पूरे दिन क्या करता है और कहाँ जाता है, तो उनके बीच कोई परदा नहीं रह जाता।

क्या आप भी कुछ इसी तरह अपने पति की मदद कर सकती हैं? तो क्यों ना आप दोनों मिलकर यह लेख पढ़ें और इस बारे में बात करें? आपके पति का लक्ष्य होना चाहिए कि वह यह बुरी लत छोड़ देगा और ऐसे कुछ कदम उठाएगा, जिससे आप उस पर दोबारा भरोसा कर सकें। आप उसकी मदद करना चाहती हैं, इस वजह से आप पर गुस्सा करने के बजाय उसे यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि उसकी इस लत की वजह से आप पर क्या बीत रही है। वहीं आपका यह लक्ष्य होना चाहिए कि यह लत छोड़ने में आप अपने पति का पूरा-पूरा साथ देंगी और उसे दोबारा आपका भरोसा जीतने का मौका देंगी। आप दोनों को यह समझना होगा कि लोग क्यों पोर्नोग्राफी देखने लगते हैं और इस लत से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। e

अगर आपको लगता है कि इस बारे में बात करते वक्‍त आपके बीच बहस हो जाएगी, तो आप चाहें तो एक प्राचीन से गुज़ारिश कर सकती हैं कि इस तरह की बातचीत के दौरान कुछ समय के लिए वह आप दोनों के साथ बैठे और आपकी मदद करे। याद रखिए कि आपके पति की यह लत छूटने के बाद भी आपको दोबारा उन पर भरोसा करने में काफी वक्‍त लग सकता है। पर हार मत मानिए! आपका पति रिश्‍ता सुधारने के लिए थोड़ा भी कुछ करता है, तो उस पर ध्यान दीजिए। सब्र रखिए और यह उम्मीद मत छोड़िए कि एक दिन आपका रिश्‍ता फिर से मज़बूत हो जाएगा।​—सभो. 7:8; 1 कुरिं. 13:4.

जब लगे कि यह लत नहीं छूटेगी

अगर आपका पति यह आदत छोड़ने के बाद फिर से पोर्नोग्राफी देखे, तो क्या इसका यह मतलब है कि उसे अपने किए पर पछतावा नहीं है या वह कभी नहीं बदल सकता? ज़रूरी नहीं है। जिन लोगों को यह बुरी लत लग जाती है, उनमें से कइयों को ज़िंदगी-भर इससे लड़ना पड़ता है। कई बार तो सालों इससे दूर रहने के बाद भी एक व्यक्‍ति फिसल सकता है। उसके साथ दोबारा ऐसा ना हो, इसके लिए वह क्या कर सकता है? यह लत छोड़ने के लिए उसने पहले अपने साथ जो सख्ती बरती थी, अब उससे भी ज़्यादा सख्ती बरतनी होगी। जैसे जब उसे लगे कि उसने इस कमज़ोरी पर काबू पा लिया है, हो सकता है उसके बाद भी उसे अपने साथ उतनी ही सख्ती बरतनी पड़े। (नीति. 28:14; मत्ती 5:29; 1 कुरिं. 10:12) उसे “अपनी सोच और अपने नज़रिए” को नया बनाते जाना होगा और “बुराई से नफरत”  करनी होगी, फिर चाहे वह पोर्नोग्राफी हो या ऐसे ही कोई दूसरे गंदे काम, जैसे हस्तमैथुन। (इफि. 4:23; भज. 97:10; रोमि. 12:9) क्या वह यह सब करने के लिए तैयार है? अगर हाँ, तो शायद एक दिन वह इस आदत से पूरी तरह छुटकारा पा ले। f

यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता मज़बूत करने की कोशिश कीजिए

अगर आपका पति बदलना ही ना चाहे, तब आप क्या कर सकती हैं? ज़ाहिर-सी बात है कि इससे आपको बहुत दुख होगा, बहुत गुस्सा आएगा और शायद आपको लगे कि उसने आपको धोखा दिया है। ऐसे में अपना बोझ यहोवा पर डाल दीजिए, वह आपको मन की शांति देगा। (1 पत. 5:7) अध्ययन कीजिए, मनन कीजिए और उससे प्रार्थना कीजिए। इस तरह जब आप यहोवा के करीब आने की कोशिश करेंगी, तो वह भी आप के करीब आएगा। यशायाह 57:15 में लिखा है कि यहोवा उनके संग रहता है  जो “कुचले हुए और मन से दीन हैं,” ताकि उनकी खुशी लौट आए। आप वफादारी से यहोवा की सेवा करते रहिए। प्राचीनों की मदद लीजिए। और यह उम्मीद मत छोड़िए कि एक-न-एक दिन आपके पति को अपने किए पर पछतावा होगा और वह बदलाव करेगा।​—रोमि. 2:4; 2 पत. 3:9.

a “पोर्नोग्राफी” का मतलब है ऐसे अश्‍लील वीडियो, तसवीरें, लेख या संगीत जिन्हें इस तरह तैयार किया जाता है कि एक व्यक्‍ति के मन में सेक्स की इच्छा जागे।

b इस लेख को इस तरह लिखा गया है, मानो पति पोर्नोग्राफी देखता हो। लेकिन इसमें दिए कई सिद्धांतों से एक ऐसे पति को भी मदद मिल सकती है जिसकी पत्नी पोर्नोग्राफी देखती हो।

c अगर एक व्यक्‍ति पोर्नोग्राफी देखता है, तो बाइबल के मुताबिक उसका साथी इस वजह से उससे तलाक नहीं ले सकता।​—मत्ती 19:9.

d इस लेख में कुछ लोगों के नाम उनके असली नाम नहीं हैं।

e आप इस विषय के बारे में jw.org पर और हमारे प्रकाशनों में और भी जानकारी पढ़ सकते हैं। जैसे jw.org पर दिए लेख, “पोर्नोग्राफी से तबाह हो सकती है शादीशुदा ज़िंदगी” और “क्या गंदी तसवीरें या वीडियो देखने में कोई बुराई है?” और 1 जुलाई, 2014 की प्रहरीदुर्ग , पेज 9-11 पर दिया लेख, “आप अपने कदमों को बहकने से रोक सकते हैं!” देखें।

f पोर्नोग्राफी देखने की लत छोड़ना बहुत मुश्‍किल होता है, इसलिए कुछ पति-पत्नियों ने प्राचीनों से मदद लेने के अलावा यह फैसला किया है कि वे किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ से भी सलाह लेंगे।