दूसरों की खूबियों पर ध्यान दीजिए
समस्या की जड़
घमंड को भेदभाव में बदलते देर नहीं लगती। एक घमंडी इंसान खुद को दूसरों से बेहतर समझता है। ऐसी सोच किसी पर भी हावी हो सकती है। एक जानी-मानी किताब में लिखा है: “करीब-करीब हर समाज के लोगों का मानना है कि उनके तौर-तरीके, खान-पान, पहनावा, आदतें और उसूल दूसरे समाज के लोगों से बेहतर हैं।” हमें ध्यान रखना चाहिए कि हममें ऐसी सोच न पनपने लगे।
पवित्र शास्त्र की सलाह
“नम्रता से दूसरों को खुद से बेहतर समझो।”—फिलिप्पियों 2:3.
इससे हम क्या सीखते हैं? अगर हम नम्र बने रहें, तो हम घमंड नहीं करेंगे। एक नम्र इंसान जानता है कि दूसरे किसी-न-किसी मायने में उससे बेहतर हैं। ऐसा कोई समाज नहीं जिसमें खूबियाँ ही खूबियाँ हों और कोई खामी न हो।
ज़रा स्टेफान नाम के व्यक्ति पर ध्यान दीजिए। उसे अपने देश की सरकार पर बहुत गर्व था और वह दूसरे देशों की सरकारों से नफरत करता था। लेकिन उसने अपनी सोच बदली। वह बताता है, “अगर हम दूसरों को खुद से बेहतर समझें, तो हम उनसे भेदभाव
नहीं करेंगे। ऐसा नहीं है कि हम ही सबकुछ जानते हैं और दूसरे कुछ भी नहीं। सब में कोई-न-कोई खूबी होती है।”आप क्या कर सकते हैं?
यह मत भूलिए कि आपमें भी खामियाँ हैं। जिन मामलों में आप कमज़ोर हैं, हो सकता है अगला व्यक्ति उनमें आपसे कई गुना बेहतर हो। यह मत सोचिए कि किसी समाज के हर व्यक्ति में एक-जैसी खामियाँ हैं।
किसी समाज के व्यक्ति के बारे में गलत राय कायम करने से पहले सोचिए:
हो सकता है कुछ मामलों में दूसरे आपसे बेहतर हों
-
‘क्या वह सच में बुरा है या बस मुझसे अलग है?’
-
‘क्या उसे भी मेरी कुछ बातें बुरी लगती होंगी?’
-
‘ऐसे कौन-से काम हैं, जो वह मुझसे ज़्यादा अच्छी तरह करता है?’
अगर आप इन सवालों के बारे में सोचें, तो आप देख पाएँगे कि सामनेवाले में कई खूबियाँ हैं और उससे भेदभाव नहीं करेंगे।