हर-मगिदोन का युद्ध क्या है?
शास्त्र से जवाब
इंसानी सरकारों और परमेश्वर के बीच जो आखिरी युद्ध होगा, उसे हर-मगिदोन कहा गया है। ये सरकारें और इनका साथ देनेवाले लोग परमेश्वर का विरोध करते हैं और उसकी बात नहीं मानते। (भजन 2:2) हर-मगिदोन के युद्ध में सभी इंसानी सरकारों को खत्म कर दिया जाएगा।—दानियेल 2:44.
शब्द हर-मगिदोन बाइबल में सिर्फ एक ही बार, प्रकाशितवाक्य 16:16 में आता है। प्रकाशितवाक्य की इस भविष्यवाणी में बताया है कि ‘वह जगह जो इब्रानी में हर-मगिदोन कहलाती है,’ वहाँ ‘सारे जगत के राजाओं को सर्वशक्तिमान परमेश्वर के महान दिन के युद्ध के लिए इकट्ठा किया जाएगा।’—प्रकाशितवाक्य 16:14.
हर-मगिदोन के युद्ध में कौन-कौन लड़ेंगे? यीशु मसीह अपनी स्वर्ग की सेना के साथ परमेश्वर के दुश्मनों पर जीत हासिल करेगा। (प्रकाशितवाक्य 19:11-16, 19-21) ये दुश्मन वे लोग हैं, जो परमेश्वर की हुकूमत को नहीं मानते और उसका अपमान करते हैं।—यहेजकेल 39:7.
क्या हर-मगिदोन का युद्ध मध्य-पूर्व में लड़ा जाएगा? नहीं। यह युद्ध किसी एक जगह पर नहीं बल्कि पूरी धरती पर होगा।—यिर्मयाह 25:32-34; यहेजकेल 39:17-20.
हर-मगिदोन एक इब्रानी शब्द से निकला है जिसका मतलब है, “मगिद्दो पहाड़।” प्राचीन इसराएल में मगिद्दो नाम का एक शहर था। इतिहास से पता चलता है कि इस जगह पर कई बड़े-बड़े युद्ध लड़े गए। कुछ युद्धों के बारे में तो बाइबल में भी लिखा है। (न्यायियों 5:19, 20; 2 राजा 9:27; 23:29) लेकिन हर-मगिदोन सचमुच की कोई जगह नहीं है। ऐसा हम क्यों कह सकते हैं? क्योंकि मगिद्दो में कोई बड़ा पहाड़ नहीं है और उसके पास की यिजरेल घाटी में भी इतनी जगह नहीं है कि परमेश्वर के खिलाफ युद्ध करनेवाले सभी लोग वहाँ इकट्ठा हो सकें। इसके बजाय हर-मगिदोन एक ऐसा वक्त होगा, जब दुनिया की सभी राजनैतिक सरकारें साथ मिलकर परमेश्वर के खिलाफ युद्ध करेंगी।
हर-मगिदोन का युद्ध कैसे लड़ा जाएगा? हम नहीं जानते कि परमेश्वर अपनी शक्ति का इस्तेमाल कैसे करेगा। वह अपने दुश्मनों को खत्म करने के लिए शायद ओलों, भूकंप, मूसलाधार बारिश, आग और गंधक, बिजली और बीमारियों का इस्तेमाल करेगा। (अय्यूब 38:22, 23; यहेजकेल 38:19, 22; हबक्कूक 3:10, 11; जकरयाह 14:12) यहोवा अपने कुछ दुश्मनों के बीच गड़बड़ी फैलाएगा और वे खुद ही एक-दूसरे को मार देंगे। लेकिन उन्हें एहसास हो जाएगा कि परमेश्वर ही उनके खिलाफ लड़ रहा है।—यहेजकेल 38:21, 23; जकरयाह 14:13.
क्या हर-मगिदोन के युद्ध में यह दुनिया नाश हो जाएगी? इस युद्ध में पृथ्वी नाश नहीं होगी। परमेश्वर ने पृथ्वी इंसानों को रहने के लिए दी है और यह कभी नाश नहीं होगी। (भजन 37:29; 96:10; सभोपदेशक 1:4) इस युद्ध में सभी इंसानों का नाश नहीं होगा। बाइबल में लिखा है कि परमेश्वर के सेवकों की “एक बड़ी भीड़” को बचाया जाएगा।—प्रकाशितवाक्य 7:9, 14; भजन 37:34.
बाइबल में शब्द “दुनिया” के अलग-अलग मतलब हैं। जैसे, पृथ्वी। मगर यह शब्द उन लोगों के लिए भी इस्तेमाल हुआ है, जो दुष्ट हैं और परमेश्वर की बात नहीं मानते। (1 यूहन्ना 2:15-17) इसीलिए बाइबल में लिखा है कि हर-मगिदोन में इस ‘जगत का अन्त’ होगा।—मत्ती 24:3, हिंदी—ओ.वी.
हर-मगिदोन का युद्ध कब होगा? यीशु ने कहा, “उस दिन और उस घड़ी के बारे में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत, न बेटा बल्कि सिर्फ पिता जानता है।” (मत्ती 24:21, 36) लेकिन बाइबल से पता चलता है कि हर-मगिदोन यीशु की मौजूदगी के दौरान होगा और उसकी मौजूदगी 1914 से शुरू हो गयी है।—मत्ती 24:37-39.